top header advertisement
Home - उज्जैन << इलेक्ट्रिक बाइक पर नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार

इलेक्ट्रिक बाइक पर नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार


लोकसभा चुनाव के लिए उज्जैन में गुरुवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में सबसे पहला नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी विधायक महेश परमार ने मुहूर्त में जमा किया। नामांकन जमा करने के लिए परमार अपने समर्थकों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर से निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कहा की अनिल फिरोजिया को पहले भी तराना में हराया था एक फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।

उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 13 मई को मतदान होगा जिसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई जो 25 अप्रैल तक चलेगी। पहले दिन पहला नामांकन जमा करने महेश परमार कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रशासनिक संकुल स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। निर्वाचन कार्यालय पहुंचे महेश परमार ने ज्योतिष से मुहूर्त पूछकर दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच अपना फ़ार्म जमा किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज सिंह ने उनका नामांकन जमा किया। नामांकन जमा करने के लिए इस दौरान उनके साथ महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस,कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल,सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

फिरोजिया को एक बार फिर हार का सामना करना होगा-

परमार 25 तारीख को होने वाली सभा के बाद एक बार फिर रैली के रूप में नामांकन जमा करने जाएंगे। 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता सचिन पायलट उज्जैन आएंगे और परमार के साथ में रोड शो करेंगे। परमार ने अभी अपनी संपत्ति संबंधित जानकारी और शपथ पत्र जमा नहीं किया। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी परमार ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान भाजपा प्रत्याशी को हराया था इस बार लोकसभा चुनाव में फिर हराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने किए हुए वादे पूरे नहीं किए। बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हो चूके है इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित है।

Leave a reply