top header advertisement
Home - उज्जैन << 37वां भेराजी सम्मान : लोकगायक बामनिया व ख्यात रंगधर्मी दवे आज होंगे सम्मानित

37वां भेराजी सम्मान : लोकगायक बामनिया व ख्यात रंगधर्मी दवे आज होंगे सम्मानित


उज्जैन | मप्र में मालवी एवं निमाड़ी लोकसंस्कृति का प्रतिष्ठा प्रसंग भेराजी सम्मान-2024 का आयोजन कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में गुरुवार की शाम 7 बजे किया जाएगा।

मालवा लोककला एवं संस्कृति संस्थान के संयोजक सचिव जयेश भेराजी ने बताया कि 37वें भेराजी सम्मान समारोह में इस वर्ष भेराजी सम्मान ख्यात रंगधर्मी सतीश दवे और लोकगायक कालूराम बामनिया को प्रदान किया जाएगा। समारोह के सारस्वत अतिथि पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, मुख्य अतिथि वरिष्ठ मालवी साहित्यकार माया बदेका और अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा करेंगे। सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत रंगरेज कला संस्कार समिति की ओर से मालवी हास्य नाटक चलिया हेड साहब हीरो बनने का मंचन किया जाएगा। नाटक का निर्देशन जगरूप सिंह और मालवी रूपांतर शिरीष राजपुरोहित का है। भेराजी सम्मान समारोह आकाशवाणी के बेजोड़ लोकगायक भेराजी (स्व. सीताराम वर्मा) की पुण्यतिथि 18 अप्रैल को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

Leave a reply