top header advertisement
Home - उज्जैन << सतीगेट पर सड़क के बीचोंबीच पार्किंग, गोपाल मंदिर क्षेत्र में दुकानों के सामने सड़क घेर ली

सतीगेट पर सड़क के बीचोंबीच पार्किंग, गोपाल मंदिर क्षेत्र में दुकानों के सामने सड़क घेर ली


शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन संयुक्त कार्रवाई कर रही है।

सड़कों पर अतिक्रमण फैलाने वाले ठेला, गुमटियां और दुकानों के सामने रखे सामानों को हटाया जा रहा है। अब तक कोट मोहल्ला चौराहा, चौबीस खंभा माता मंदिर से हरसिद्धि की पाल एवं रामघाट पर कार्रवाई की गई है। यह सभी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र हैं लेकिन इसके साथ ही गोपाल मंदिर जहां मंदिर और बाजार होने के चलते भीड़ सबसे ज्यादा रहती है, वहां अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।

सड़क पर आमने-सामने व बीच में भी वाहन पार्क, ऐसे में यहां भी लगता है दिनभर जाम सतीगेट पर प्रवेश करते ही सड़क के बीच, दांई और बांई तीनों तरफ लोगों ने गाड़ी पार्किंग कर रहे हैं। इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है। दुकानों के सामने अतिक्रमण कर सामान और कपड़े बाहर तक रखे दिखते हैं, जो कि आधी से ज्यादा सड़कों को घेर रहे हैं। इसके साथ ही गोपाल मंदिर पर दुकानों के सामान को आगे तक फैला दिया है। जगह नहीं होने के कारण पूरे क्षेत्र में गाड़ियां यातायात के नियमों के खिलाफ पार्क की रही है। पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी रास्ता पार करना मुश्किल हो रहा है। जगह की कमी के चलते यहां पार्किंग एक बड़ी परेशानी है।

व्यापारियों से बात कर समस्या का हल निकालेंगे ^ गोपाल मंदिर और सतीगेट पर जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग के लिए जगह न होने के कारण परेशानी है। इसके लिए हम व्यापारियों से बात कर हल निकालने का प्रयास करेंगे। - दिलीपसिंह परिहार, ट्रैफिक टीआई

Leave a reply