top header advertisement
Home - उज्जैन << फॉरेंसिक फायर विशेषज्ञों की टीम

फॉरेंसिक फायर विशेषज्ञों की टीम


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में 25 मार्च की सुबह 5.49 बजे भस्मारती के दौरान आग की घटना के बाद बुधवार को मुंबई और नागपुर से फॉरेंसिक फायर विशेषज्ञों की टीम पहुंची। टीम में शामिल दो सदस्यों ने गर्भगृह के बाहर व नंदी हॉल और अन्य स्थानों पर नपती की। मोबाइल पर कुछ नोट्स भी बनाए।

फॉरेंसिक फायर विशेषज्ञ की टीम में मुंबई के नीलेश उकुंडे शामिल थे, जो कि होली पर गर्भगृह में लगी केमिकल गुलाल से आग की जांच के दौरान भी उज्जैन आए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंदिर में फायर से संबंधित ऐसी व्यवस्था का ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो। एक सप्ताह में टीम अपनी रिपोर्ट मंदिर समिति और प्रशासन को सौंपेगी।

Leave a reply