top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा चुनाव के लिए आज से 25 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए आज से 25 अप्रैल तक जमा होंगे नामांकन पत्र


उज्जैन-आलोट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल गुरुवार की सुबह 11 बजे जारी की जाएगी। इसके साथ अभ्यर्थी इस दिन से 25 अप्रैल तक सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में अपना नामांकन जमा कर सकेंगे।

नाम निर्देशन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अर्थ जैन को बनाया गया है। बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह की उपस्थिति में नाम निर्देशन प्रक्रिया का पूर्व अभ्यास किया गया। कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन में 100 मीटर के दायरे के तहत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप (जमानत) राशि निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपए की निक्षेप राशि जमा करवाना होगी, जोकि ऑनलाइन और नकद भी जमा की जा सकेगी। .

आरओ कार्यालय से 100 मीटर क्षेत्र में केवल 3 वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। . आरओ कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। . नाम निर्देशन में मान्यता प्राप्त दल के अभ्यर्थियों के लिए एक प्रस्तावक तथा अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के अभ्यर्थी, गैर मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है। . नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म-2ए नामांकन फॉर्म, फॉर्म 26 शपथ पत्र, शपथ/ प्रतिज्ञान (अनुच्छेद 84) का प्रारूप (हिंदी एवं अंग्रेजी), बैंक खाते की जानकारी संबंधी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। . प्रत्येक अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का अद्यतन फोटो निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत निर्वाचक होना अनिवार्य है।

Leave a reply