top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ मेला क्षेत्र को कनेक्ट करने वाले मार्गों के निर्माण के क्रम में एमआर-21 की सड़क का निर्माण शुरू किया गया है,

सिंहस्थ मेला क्षेत्र को कनेक्ट करने वाले मार्गों के निर्माण के क्रम में एमआर-21 की सड़क का निर्माण शुरू किया गया है,


सिंहस्थ मेला क्षेत्र को कनेक्ट करने वाले मार्गों के निर्माण के क्रम में एमआर-21 की सड़क का निर्माण शुरू किया गया है, जो एक तरफ सिंहस्थ बायपास से तो दूसरी तरफ शनि मंदिर त्रिवेणी रोड से जुड़ेगी। जीवनखेड़ी-सिकंदरी सड़क का निर्माण होने से सिंहस्थ-2028 में साधु-संतों व श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए अतिरिक्त मार्ग मिल सकेगा। यह सड़क करीब 34.26 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। सिंहस्थ में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के चलते मेला क्षेत्र की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

जीवनखेड़ी-सिकंदरी रोड को गंगेड़ी तक बढ़ाया जाए तो इंदौर रोड से उज्जैन तक आने में एक और वैकल्पिक मार्ग श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। सांवेर रोड पर मुनिनगर तालाब से सार्थकनगर तक की सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया है। इसमें सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाकर कार्य किया जा रहा है। इसमें बिजली के पोल, अतिक्रमण, बाउंड्रीवाल तथा गेट आदि को हटाने की कार्रवाई की गई है। सड़क का निर्माण करीब 12.36 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मेला क्षेत्र को कनेक्ट करने वाली सड़कों में शामिल हरिफाटक मार्ग के समीप स्थित वाकणकर ब्रिज से सांवराखेड़ी होते हुए सिंहस्थ बायपास को क्रॉस करते हुए दाउदखेड़ी रोड से नई आरटीओ बिल्डिंग तक फोरलेन का निर्माण तो प्रस्तावित है लेकिन यह सड़क अभी अटकी हुई है।

डी-मार्ट के सामने रोड 20.75 करोड़ से बनेगी

1. गऊघाट से कर्कराज टी तक 4.72 करोड़ से सड़क निर्माण। 2. गदा पुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक की सड़क का निर्माण 17.83 करोड़ से होगा। 3. जंतर-मंतर से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक 10.66 से सड़क का निर्माण। 4. एमआर-4, डी-मार्ट के सामने से एमआर-21 तक की रोड 20.75 करोड़ से बनेगी। 5. कोठी से विक्रमनगर व अलकापुरी तक रोड का डामरीकरण 16.06 करोड़ रुपए से होगा।

इधर, मटेरियल छोड़ गई ठेका कंपनी
इंदौर रोड पर वसंत विहार कॉलोनी के सामने ब्लाॅक लगाने का कार्य किया गया है। इसमें ठेका कंपनी मटेरियल मौके पर ही छोड़ गई है। ऐसे में ब्लाॅक लगी रोड का उपयोग न तो लोगों के चलने के काम में आ रहा है और न यहां वाहन पार्क करने की सुविधा वाहन चालकों को मिल पा रही है। ठेका कंपनी ने चूरी व ब्लॉक आदि यहां छोड़ दिए हैं, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है।

Leave a reply