top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 12 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 12 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


उज्जैन 17 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4,5,6 एवं 8 अप्रैल को आयोजित
मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने
की वजह से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 12 अधिकारी-कर्मचारियों
को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब संबंधितों को अपने विभाग प्रमुख के माध्यम
से तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित
अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 28 (क), 134 एवं
म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) का उल्लंघन एवं वरिष्ठों के आदेश की
अवहेलना करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक दुखन प्रसाद दिवाकर, स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक नरेंद्र सिंह, अजा, जजा कार्यालय के अधीक्षक पवित्र परमार, मप्र राज्य
सहकारी विपणन संघ मर्यादित के सहायक यंत्री अनिल खंटल, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि
विकास के उप अंकेक्षक रवीन्द्र पण्ड्या, कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. के उपयंत्री देवेंद्र कुमार तिवारी, मुख्य
अभियंता जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री मयंक परमार, आयुष अधिकारी कार्यालय के दवासाज
वैधनाथ यादव, मंडी बोर्ड के इंजीनियर मधुकर पनवार, कृषि उपज मंडी समिति महिदपुर के सहायक उप
निरीक्षक मुकेश ग्रेवाल, उपायुक्त सहकारिता के उप अंकेक्षक वीर धवल जेड, माधव विज्ञान महाविद्यालय
के प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a reply