top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश कांग्रेस के संयोजक बीजेपी में शामिल हुए

प्रदेश कांग्रेस के संयोजक बीजेपी में शामिल हुए


प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अजा विभाग के संयोजक नागूलाल सूर्यवंशी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली ने। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सूर्यवंशी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रविदास समाज को 45 साल में कोई मौका नहीं दिया, समाज की उपेक्षा के होने के चलते कांग्रेस छोड़ रहा हु।

जिले में नागूलाल सूर्यवंशी की रविदास समाज में अच्छी पकड़ा होने के चलते कांग्रेस को इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोक सभा चुनाव के ठीक पहले रविदास समाज के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अजा विभाग के संयोजक नागूलाल सूर्यवंशी ने कांग्रेस को झटका दे दिया है। उन्होंने ​​​​​​कहा ​कि कांग्रेस की तन मन और धन से सेवा की, लेकिन कांग्रेस आजादी के बाद से अब तक रविदास समाज की उपेक्षा करती आ रही है। 75 साल में आज तक कांग्रेस ने मालवा की दोनों सीट उज्जैन और शाजापुर में लोक सभा चुनाव में रविदास समाज को टिकट नहीं देकर अनदेखा किया है,जबकि दोनों जिलों में हमारे समाज के तीन तीन लाख मतदाता है।

एक ही को महापौर विधायक और सांसद का टिकट-

कांग्रेस 45 साल से विधानसभा चुनाव में भी हमारे साथ भेदभाव कर रही है न तो हमारे समाज के व्यक्ति को टिकिट दिया जाता है और न निगम मंडल में अवसर। पार्टी में भी उच्च पदों पर मौका नहीं दिए। एक ही विशेष व्यक्ति को महापौर, विधानसभा और लोकसभा का टिकट देकर उपकृत कर रहे है। इसी से आहत होकर परिवार और साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाईन कर रहा हू।

Leave a reply