top header advertisement
Home - उज्जैन << मां बगलामुखी मंदिर पर कुमकुम अर्चना, महाष्टमी पर विशेष पूजा-आराधना

मां बगलामुखी मंदिर पर कुमकुम अर्चना, महाष्टमी पर विशेष पूजा-आराधना


उज्जैन | भैरवगढ़ रोड पर बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की महासप्तमी पर सोमवार को जनकल्याण एवं विश्वकल्याण की कामना से भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत रामनाथजी महाराज ने कुमकुम अर्चना की। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से देवी का अभिषेक-पूजन व अर्चना कराई। इसके बाद शृंगार कर भोग लगाया व महाआरती की गई। नवरात्रि की महाष्टमीऔर महानवमी पर भी देवी की विशेष पूजा-आराधना की जाएगी। महाराज ने बताया देवी बगलामुखी दस महाविद्याओं में से एक है। भक्तों के कल्याण के लिए ही उज्जैन में इनकीस्थापना की गई है, जो विशेष पूजा-अर्चना से शीघ्र प्रसन्न होकर फल प्रदान करती है।

Leave a reply