top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्रवाई:अतिक्रमण हटते ही महाकाल मंदिर के सामने भक्तों के लिए सुलभ और चौड़ा हो गया रास्ता

कार्रवाई:अतिक्रमण हटते ही महाकाल मंदिर के सामने भक्तों के लिए सुलभ और चौड़ा हो गया रास्ता


सोमवार को यातायात थाना, महाकाल थाना पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महाकाल मंदिर और आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। महाकाल मंदिर के सामने महाकाल घाटी की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया तो करीब 30 फीट चौड़ी सड़क नजर आने लगी। अतिक्रमण हटते ही यह रास्ता श्रद्धालुओं के लिए सुलभ और बड़ा हो गया।

यातायात थाना पुलिस, महाकाल थाना पुलिस और नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए मैदान में उतरी। इसमें थाना महाकाल से लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर, एक नंबर गेट तक पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से दुकान संचालकों एवं ठेला लगाने वालों द्वारा किए गए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। इन रास्तों पर कई जगह फूल-प्रसादी के स्टॉल, होटल व दुकानों के फ्लैक्स, ठेले, वाहन आदि से अतिक्रमण करने के कारण यह रास्ते बेहद संकरे हो जाते हैं।

इधर, बेगमबाग से लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर तक और जिला चिकित्सालय के पिछले गेट के आसपास फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। इसके अलावा फ्रीगंज में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सोमवार को वाहन क्रमांक एमएच 13 आईए 4674 के मालिक जीवन पिता रामलाल ने महाकाल घाटी की तरफ वाहन रोड पर खड़ा कर रखा था। इससे यातायात प्रभावित हो रहा था। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 122/177 एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक जाम कर रहा था, चालक पर कार्रवाई

सोमवार को वाहन क्रमांक एमएच 13 आईए 4674 के मालिक जीवन पिता रामलाल ने महाकाल घाटी की तरफ वाहन रोड पर खड़ा कर रखा था। इससे यातायात प्रभावित हो रहा था। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 122/177 एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

नहीं माने तो सामान किया जब्त

निगमायुक्त आशीष पाठक ने बताया फ्रीगंज क्षेत्र शिव मंदिर क्षेत्र, शहीद पार्क, सिविल अस्पताल के पीछे, देवासगेट, तोपखाना आदि क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे सामानों, ठेले एवं गुमटियों को हटाने की मुनादी की गई। नहीं माने तो सामान जब्त किए गए।

Leave a reply