top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्मआरती के लिए 7 श्रद्धालुओं को दिए फर्जी टिकट

भस्मआरती के लिए 7 श्रद्धालुओं को दिए फर्जी टिकट


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्मआरती के दर्शन करने आए सात श्रद्धालुओं से ठगी का मामला सामने आया है। आंध्रप्रदेश के श्रद्धालुओं से मंदिर के एक सेवक ने भस्मआरती के लिए 14 हजार रुपए लिए। श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद समिति ने सेवक का मंदिर के विशेष मार्गों पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

घटना 10 अप्रैल की है। आंध्र के नागाेजू सत्यनारायण ने 12 अप्रैल को समिति को शिकायत कर बताया कि 10 अप्रैल को वह परिवार के साथ उज्जैन आए थे। यहां रेलवे स्टेशन पर आंध्रा आश्रम में रुके थे। होटल में पुजारी कैलाश गुरु के सेवक राेमीन शर्मा से महाकाल की भस्मआरती में शामिल करवाने के लिए बात हुई। रोमीन ने 7 लोगों के 14 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। नागाेजू ने कहा कि अलसुबह सभी लोग भस्मआरती के लिए कतार में लगे। टिकट दिखाया ताे पता चला कि यह फर्जी है। इसके बाद सभी को बाहर निकाल दिया।

ऑनलाइन नहीं मिल रही अनुमति नागोजू ने बताया कि दो महीने से मंदिर समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन अनुमति के लिए प्रयास कर रहे थे। सुबह अनुमति के लिए स्लॉट खुलते हैं और कुछ ही मिनट में फुल बता देती है। उन्होंने ऑनलाइन अनुमति के नाम पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया। साथ ही प्रशासन से जांच का अनुरोध भी किया है।

Leave a reply