top header advertisement
Home - उज्जैन << 39 डिग्री तापमान में लोग बेहाल, आज से चार दिन तक चार घंटे बिजली कटौती

39 डिग्री तापमान में लोग बेहाल, आज से चार दिन तक चार घंटे बिजली कटौती


39 डिग्री तापमान में लोग गरमी से बेहाल हैं और बिजली कंपनी चार दिन तक चार-चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखेगी। ऐसे में लोगों का गर्मी से बुरा हाल होगा। बिजली कंपनी ने बढ़ती गरमी के बीच में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत 33 केवी व 11 केवी फीडर पर उच्चदाब मेंटेनेंस टीमें प्री-मानसून मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह 8 से दाेपहर 12 बजे तक 132 केवी भैरवगढ़ फीडर से सप्लाई मंगलवार को बंद रहेगी।

इस दौरान जैथल, पिपलई, कदवाली, रामपुरा, उज्जैनिया, बकानिया, ढाबला व उटेसरा, ताजपुर सहित 25 गांवों में बिजली बंद रहेगी। 33-11 केवी फीडर कमेड़, रामगढ़ व 33-11 केवी फीडर चंदूखेड़ी, कानीपुरा व चकरावदा आदि में भी मेंटेनेंस कार्य 16 से 19 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें संबंधित फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों की बिजली बंद रहेगी। शहरी क्षेत्र में भी मेंटेनेंस के नाम पर तो कटौती हो रही है और फाल्ट व ट्रिपिंग के चलते भी बिजली गुल हो रही है।

अब प्री-मानसून मेंटेनेंस के नाम पर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें बढ़ते तापमान के बीच में बिजली बंद की जाएगी, जिसका असर लोगों पर पड़ेगा। बिजली अफसरों का कहना है कि बारिश के पहले मेंटेनेंस किया जा रहा है, ताकि बारिश की शुरुआत में या बाद में तेज हवा के साथ में बारिश होने पर सप्लाई प्रभावित न हो।

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की लिखित शिकायत के 19 दिन बाद भी एफआईआर नहीं

बिजली कंपनी के अमले को धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 19 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की है। मामला 28 मार्च-2024 का है। बिजली बिल की वसूली और बकाया राशि होने से कनेक्शन काटने पहुंचे नरवर विद्युत वितरण केंद्र के परिचारक सुल्तान खान व सहयोगी कर्मचारी अजय धोलपुरे के साथ में मानपुरा में रहने वाले मोहन पिता नाथूलाल के पुत्र आकाश व विनोद ने विवाद करते हुए अपशब्द कहे थे और जान से मारने की धमकी दी थी।

इसमें बिजली कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद भी आरोपी कर्मचारी अजय के घर पहुंच गए थे और झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। धतरावदा केंद्र के अंतर्गत मानपुरा में हुई घटना की नरवर विद्युत वितरण केंद्र के सहायक यंत्री सत्यजीत कुमार ने नागझिरी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के 19 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

सहायक यंत्री सत्यजीत कुमार का कहना है कि पुलिस को पूरे घटनाक्रम से लिखित में अवगत करवा दिया है, बावजूद इसके प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। अब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा। पुलिस का तर्क है कि आवेदन पर जांच की जा रही है।

Leave a reply