top header advertisement
Home - उज्जैन << जीवाजीगंज हॉस्पिटल पहुंचे सीएमएचओ, बोले- 20 बेड के अस्पताल को अब 100 बेड का बनाएंगे

जीवाजीगंज हॉस्पिटल पहुंचे सीएमएचओ, बोले- 20 बेड के अस्पताल को अब 100 बेड का बनाएंगे


​पीपलीनाका क्षेत्र में स्थित जीवाजीगंज अस्पताल को सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए 100 बेड का बनवाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने संचालनालय स्वास्थ्य विभाग भोपाल को 100 बेड के अस्पताल के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा।

वर्तमान में जीवाजीगंज अस्पताल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है व जीर्ण-शीर्ण हो रही है। 20 बेड के उक्त अस्पताल में सुविधाएं बढ़ती है तो इसका लाभ आसपास के क्षेत्रों के लोगों को तो होगा, साथ ही सिंहस्थ में भी 100 बेड का अस्पताल कारगर साबित होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए जीवाजीगंज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां नई बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें 100 बेड के साथ ही पर्याप्त स्टाफ व चिकित्सा सुविधाएं रहेगी। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने जीवाजीगंज अस्पताल में प्रसूति पाइंट, पैथालॉजी लैब, ओपीडी, एक्स-रे, टीबी एवं एड्स यूनिट, कोल्ड चैन, टीकाकरण, प्रसूति वार्ड, आयुष्मान काउंटर, कम्प्यूटर कक्ष, दवाई वितरण केंद्र का जायजा लिया।

इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एसके सिंह, डॉ. आरके पाल, डॉ. खुर्शीद लोहावाला, सुपरवाइजर ओपी यादव, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष एमआर मंसूरी समेत अन्य ने अस्पताल के संबंध में जानकारी दी। डॉ. पटेल ने कहा कि जीवाजीगंज अस्पताल अगर 100 बेड का बनता है तो इससे कई कॉलोनी, मोहल्लों के लोगों को चिकित्सा सुविधा का फायदा मिलेगा। उन्हें जिला अस्पताल तक नहीं आना पड़ेगा। वहीं सिंहस्थ में भी ये 100 बेड का अस्पताल स्वास्थ्य अमले के लिए काफी मददगार साबित होगा।

Leave a reply