top header advertisement
Home - उज्जैन << महाष्टमी पर माता को लगाया मदिरा का भोग

महाष्टमी पर माता को लगाया मदिरा का भोग


चैत्र नवरात्र की महा अष्टमी पर मंगलवार को नगर पूजा का आयोजन किया गया। धार्मिक मान्यता अनुसार श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की और से 24 खंबा स्थित माता महामाया और महालाया को मदिरा का भोग लगाकर अखाड़ा के महामंडलेश्वर, संत, महंत सहित अन्य अखाड़ो के साधु संत और भक्तों ने पूजन किया।

शारदीय नवरात्र में प्रति वर्ष कलेक्टर माता को मदिरा का भोग लगाते है। कोरोना काल महामारी के दौरान शुरू चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने मदिरा चढ़ाकर प्रकोप से मुक्ति के लिए माता मंदिर में प्रार्थना की थी, तभी से चैत्र की नवरात्र में भी यह परम्परा का निर्वहन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह 24 खंबा माता मंदिर के महामाया और महालाया माता मंदिरों से नगर पूजा प्रारंभ हुई। दोनों मंदिर में संतो ने पूजन कर माता को मदिरा अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। पूजन के बाद यात्रा प्रारम्भ हुई इस बार यात्रा की अगवानी निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी मंदाकिनी पूरी ने की।

Leave a reply