top header advertisement
Home - उज्जैन << गढ़कालिका में विराजे गौरा-काला भैरव, पिपलीनाका से निकली यात्रा - ग्वालियर के भक्त ने उज्जैन आकर कराई प्राण-प्रतिष्ठा

गढ़कालिका में विराजे गौरा-काला भैरव, पिपलीनाका से निकली यात्रा - ग्वालियर के भक्त ने उज्जैन आकर कराई प्राण-प्रतिष्ठा


उज्जैन। चैत्र नवरात्रि में रविवार को उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर परिसर में गौरा-काला भैरव की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। यह प्रतिष्ठा ग्वालियर के भक्त संदीप मित्तल व उनके परिवार ने उज्जैन आकर संपूर्ण विधि-विधान से पूजन कर संपन्न कराई। 
श्री मित्तल ने बताया पूर्व में यहां दर्शन के दौरान मां के दरबार में भैरव महाराज की प्रतिमा की कमी महसूस की गई थी। मंदिर के पुजारी व प्रबंधन से चर्चा कर यहां प्रतिष्ठा की अनुमति लेकर जयपुर में मकराना के सफेद व काले ग्रेनाइट पत्थर से दोनों प्रतिमाएं तैयार कर मंगवाकर यहां प्रतिष्ठित की गई। प्रातः 10 बजे पिपली नाका से प्रतिमाओं को रथ में विराजित कर मंदिर लाया गया। यात्रा में भक्तों के साथ बैंड, ढोल, ऊंट शामिल हुए। प्रात: 11 पंचामृत से अभिषेक-पूजन व अनुष्ठान विधि कर प्रतिष्ठा की गई। आचार्य प्रवीण चतुर्वेदी ने पूजन कराया। आरती के पश्चात कन्या व बटुक भोज कराया गया। प्रतिष्ठा में परिवार के रमा, सक्षम, वरदान, संजीवनी, आयुषी, कशिका, शिवा मित्तल, मुकेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Leave a reply