top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन 2024 : 18 अप्रैल को जारी होगी उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना

लोकसभा निर्वाचन 2024 : 18 अप्रैल को जारी होगी उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना


उज्जैन 15 अप्रैल,2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना 18 अप्रैल को
जारी की जाएगी। इसी के साथ अभ्यर्थी 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे
तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय उज्जैन में अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। किसी एक निर्वाचन क्षेत्र
के लिए कोई अभ्यर्थी अधिकतम चार नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नाम निर्देशन की सभी आवश्यक तैयारियां
सुनिश्चित की गई हैं।
     मास्टर ट्रेनर श्री विजय सुखवानी ने बताया कि अभ्यार्थी 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक (अवकाश
दिवस को छोड़कर) किसी भी दिन 11 बजे सेअपरान्ह 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नामनिर्देशन पत्र प्राप्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया की टाइम स्टेम्पिंग के साथ वीडियोग्राफी करवाई जाए। अभ्यर्थी
अथवा कोई भी प्रस्तावक के अतिरिक्त अन्य कोई भी नामांकन दाखिल करने के लिए पात्र नहीं माना
जायेगा। आरओ कार्यालय से 100 मीटर क्षेत्र में केवल 3 वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। आरओ कक्ष
मे अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।

Leave a reply