top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा


कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से 85 प्लस आयु और
पीडब्ल्यूडी वोटर्स को घर पहुंच मतदान की सुविधा के लिए 12 डी के आवेदन का सभी बीएलओ को
वितरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इच्छुक मतदाताओं से 12 डी प्रविष्ट कर जानकारी ले
ली जाए। ताकि होम वोटिंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सके। उन्होंने नाम निर्देशन प्रक्रिया की
तैयारियों की भी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। रिकॉर्डिंग के लिए सीसीसीटी
कैमरा भी स्थापित किए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स की अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर तीन विजिट अनिवार्य
है। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर्स की भ्रमण का चार्ट तैयार कर
जानकारी निर्वाचन कार्यालय प्रेषित करें। सेक्टर ऑफिसर्स के भ्रमण के लिए वाहन की भी उपलब्धता
सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। स्वीप
गतिविधियों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रो पर डोर
टू डोर कैंपेन चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। ऐसे केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता के लिए
वाल पेंटिंग भी कराएं।
    कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 18 अप्रैल से सभी 25 एसएसटी ( स्थैतिक निगरानी दल) सक्रिय
कराएं,जिनके लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की व्यवस्थित ड्यूटी लगाई जाए। ताकि ड्यूटी आदेश को
लेकर नियुक्त कर्मचारियों को अपनी स्थिति स्पष्ट रहे।एसएसटी पॉइंट्स पर इन क्षेत्र के कोटवार अनिवार्य
रूप से उपस्थित रहेंगे। एसएसटी पॉइंट पर टेंट, सीसीटीवी कैमरा , वीडियोग्राफी पेयजल इत्यादि की
व्यवस्था रहे।

Leave a reply