top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़े नाले नालियों की साफ सफाई का सघन अभियान चलाएं

बड़े नाले नालियों की साफ सफाई का सघन अभियान चलाएं


कलेक्टर श्री सिंह ने बाढ़ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश
दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान नाले नालियों के चौक होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होती
है। ऐसे स्थिति न बनें इसके लिए उज्जैन नगर सहित सभी निकायों के प्रमुख नाले नालियों की साफ
सफाई के लिए सघन अभियान चलाएं। नालों को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लिए प्रभारी
अधिकारी नियुक्त करें और उनकी सफाई के लिए समय-सीमा भी निर्धारित की जाए। साथ ही सतत
मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाएं। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन के लिए आवश्यक
संसाधनों की उपलब्धता और प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन और
स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में इसी सप्ताह बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए।

Leave a reply