top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों का लंबित भुगतान शीघ्र कराएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

किसानों का लंबित भुगतान शीघ्र कराएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन 15 अप्रैल,2024/उपार्जन संबंधी अधिकारी और सभी एसडीएम फील्ड पर सक्रिय रहकर
सुव्यवस्थित ढंग से गेहूं खरीदी कराएं। स्वीकृत पत्रक जारी करने में तेजी लाएं। खरीदी में लापरवाही करने
वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। नॉन एफएक्यू खरीदी के लिए जिम्मेदार समिति
प्रबंधकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही के आदेश जारी करें। मानक मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण
खरीदी सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक
संकुल भवन में आयोजित टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए।
        कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उपार्जन की विस्तृत समीक्षा की। बताया गया कि जिले में अभी
तक 57494 किसानों के द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है, जिसमें से 41276 किसानों से 3 लाख 30 हजार
720 मीट्रिक टन खरीदी हो गई है। जो कि अनुमानित खरीदी का 42 प्रतिशत है। सभी मंडियों में अभी
तक लगभग 27 लाख मीट्रिक टन खरीदी की हुई है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों के भुगतान
की समीक्षा कर निर्देशित किया कि किसानों का 7 दिवस से अधिक लंबित भुगतान प्राथमिकता से कराएं।
बैठक में उपार्जन संबंधी अधिकारियों और सभी एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई
बारिश से किसी भी प्रकार से गेहूं को नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a reply