top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज ने मनाया फाग उत्सव, होली के गीत गाए

श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज ने मनाया फाग उत्सव, होली के गीत गाए


उज्जैन | श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला ट्रस्ट छोटा सराफा डाबरी पीठा से संबद्ध परिवारों की महिलाओं का फाग उत्सव समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया।

हर्षिता मेहता व तृप्ति मेहता ने बताया कि समाज की महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए फाग उत्सव मनाया। कार्यक्रम का संचालन कर रही निशा मेहता ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ समाज में महिलाओं को सक्रिय और सहभागी होना चाहिए। इससे समाज और परिवार में कोई विकृति नहीं आएगी। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, गले लगाकर स्वागत व सम्मान किया। एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली खेली। सभी ने मनोहारी गीत और भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सुचिता पंड्या, किरण मेहता, अर्चना मेहता, मीनाक्षी शर्मा, रागिनी जोशी, सुप्रिया शर्मा, साधना मेहता, हेमलता शर्मा, कृष्णा व्यास, हेमलता व्यास, अर्चना शुक्ला, उर्मिला शुक्ला, इंदु शर्मा, आशा मेहता आदि मौजूद थी। औ​िदच्य महिला इकाई द्वारा फाग महोत्सव का रंगारंग आयोजन शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे से श्री कोटिलिंगेश्वर महादेव औदीच्य समाज धर्मशाला अब्दालपुरा में आयोजित किया जाएगा। श्लेषा व्यास एवं उमा आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की 10 वरिष्ठ मातृ शक्तियों का सम्मान किया जाएगा। समाज की बहनों से अनुरोध है कि वे अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों (10 वर्ष से कम उम्र के) को राधा-कृष्ण बनाकर लाए। सभी समाजजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।

औ​िद​च्य महिला इकाई का आयोजन आज

Leave a reply