top header advertisement
Home - उज्जैन << सफाई नहीं तो वोट नहीं, वार्ड 5 के रहवासियों ने दी चेतावनी, लिखा पत्र

सफाई नहीं तो वोट नहीं, वार्ड 5 के रहवासियों ने दी चेतावनी, लिखा पत्र


उज्जैन | वार्ड क्रमांक 5 में इंदिरानगर क्षेत्र में नालियों के चैंबर चोक होने से कॉलोनी की सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, बीमारी का कारण बनी इस गंदगी से रहवासी कई बार निजात दिलाने के िलए अफसरों से कह चुके हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब कलेक्टर, निगमायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि लोकसभा चुनाव के पहले शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो वार्ड क्रमांक 5 के रहवासी मतदान का बहिष्कार करेंगे। इसकी जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।

युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमावत सहित वार्ड के रहवासियों ने बताया कि वार्ड 5 इंदिरानगर के महाराणा प्रताप गार्डन के आसपास नगर निगम द्वारा बनाए गंदे पानी के चैंबर व नाली लंबे समय से चोक होकर बंद है। इस कारण नाली में आने वाला गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा स्वास्थ्य पर भी गंदे बदबूदार पानी का बहुत गंभीर असर हो रहा है। गर्मी में मच्छरों की संख्या बढ़ जाएगी, मलेरिया, डेंगू की बीमारी फैलती है। क्षेत्र के दरोगा और मेट को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं हुआ।

Leave a reply