top header advertisement
Home - उज्जैन << केमिकल वाले गुलाल से भभकी थी महाकाल मंदिर में आग

केमिकल वाले गुलाल से भभकी थी महाकाल मंदिर में आग


उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग केमिकल वाले गुलाल से ही भभकी थी। जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं। कमेटी ने गुरुवार को प्राथमिक जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंपी है।

इसके बाद देर रात कलेक्टर ने मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को हटा दिया। फिलहाल, ​​​​​​जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा को महाकाल मंदिर के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर सिंह ने कहा, 'फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। गुलाल की जांच भी जारी है। लैब रिपोर्ट आने के बाद ही कह पाएंगे कि उसमें केमिकल था या नहीं?'

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली के मौके पर 25 मार्च की सुबह भस्म आरती के दौरान आग भभक गई थी। इसमें पंडे-पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए थे। कलेक्टर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर मृणाल मीणा और एडीएम अनुकूल जैन को सौंपी थी। कमेटी से 28 मार्च तक रिपोर्ट मांगी गई थी।

20 लोगों के बयान लिए, सीसीटीवी भी खंगाले

दो सदस्यीय जांच कमेटी ने हादसे के दौरान गर्भगृह में मौजूद रहे पंडे-पुजारी और श्रद्धालुओं के बयान लिए। सीसीटीवी फुटेज भी देखे। फुटेज में दिखा कि 25 मार्च को भस्म आरती के दौरान पंडे-पुजारी, मंदिर प्रतिनिधि, सेवक और श्रद्धालु हाथ और प्रतिबंधित प्रेशर पंप से गुलाल उड़ा रहे थे। ये सीधे गर्भगृह के द्वार और नंदी हाल तक पहुंच रहे थे।

इसी गुलाल की कुछ मात्रा आरती के दीपक पर गिरी, जिससे आग भड़क गई।

Leave a reply