top header advertisement
Home - उज्जैन << फायर ब्रिगेड आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल

फायर ब्रिगेड आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल


उज्जैन | फायर ब्रिगेड विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी काम पर 15 दिन लौटने के बाद बुधवार को एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। विभाग के सभी आउटसोर्स कर्मचारी को 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है, कर्मचारियों ने वेतन न मिलने तक काम पर नहीं लौटने के लिए कह दिया है। कर्मचारियों की हड़ताल के बीच विभाग में ड्राइवर और फायर फाइटर कर्मचारियों की कमी है। महाकाल, नानाखेड़ा और मेला आदि क्षेत्रों में गाड़ियां हैं लेकिन उनके लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं हैं। अभी निगम के 4 कर्मचारियों को अटैच कर काम करवाया जा रहा है।

आउटसोर्स कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर हमारा रुका वेतन नहीं मिला तो काम पर कोई नहीं आएगा। हम जब अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो वे हमें काम से निकालने का कह देते हैं। कई कर्मचारियों के पास घर किराया, राशन और बच्चों की फीस के लिए रुपए नहीं है। हमने पहले भी 8 मार्च से हड़ताल शुरू की थी लेकिन हमें वेतन देने का झूठा आश्वासन देकर काम पर बुला लिया गया और अब फिर से वेतन अटका दिया है।

Leave a reply