top header advertisement
Home - सिनेमा << फिल्म की शूटिंग में शुरुआत से लेकर अंत तक, कई तरह के टेक्निकल इक्विपमेंट्स की जरूरत होती है।

फिल्म की शूटिंग में शुरुआत से लेकर अंत तक, कई तरह के टेक्निकल इक्विपमेंट्स की जरूरत होती है।


सूफियान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में शुरुआत से लेकर अंत तक, कई तरह के टेक्निकल इक्विपमेंट्स की जरूरत होती है। फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे पहले कैमरे की जरूरत पड़ती है, फिर स्टोरेज के लिए हार्ड ड्राइव की जरूरत पड़ती है, यह तमाम चीजें सूफियान और उनकी टीम प्रोडक्शन हाउस को प्रोवाइड करती है।

उनका काम प्रोडक्शन हाउस की एडिटर लॉबी से भी होता है और एडिटिंग का सारा सामान भी इन्हीं की टीम मुहैया कराती है। सेट से जुड़ी सभी टेक्निकल चीजों के लिए सूफियान की एक टीम है, जो सेट पर हमेशा मौजूद रहती है। शूटिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रिक प्रॉप्स जैसे LED TV, मोबाइल, टीवी और लैपटॉप भी यही टीम प्रोवाइड करती है।

सूफियान की टीम ने फिल्म जवान, पठान और आर्चीज की शूटिंग में टेक्निकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई की थी। इन इक्विपमेंट्स में एडिट मशीन, हर स्केल के हार्ड ड्राइव, LTO टेप, प्रॉप्स जैसे मोबाइल, लैपटॉप समेत कई चीजें शामिल थीं। सूफियान ने फिल्म जवान को अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया। इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी टीम ने लगभग 2 साल तक तैयारी की थी। फिर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की IT टीम के साथ 1 साल तक काम किया था।

इस बारे में उन्होंने आगे बताया, 'आमिर खान प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, एक्सेल मीडिया, टाइगर बेबी, एम्मे एंटरटेनमेंट जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस को भी हमारी टीम IT हेल्प देती है। हमारी टीम ऐड एजेंसियों को भी असिस्ट करती है और जरूरत के सामान उन्हें सप्लाई करती है।'

Leave a reply