top header advertisement
Home - व्यापार << गूगल में एक बार फिर हो सकती है छंटनी

गूगल में एक बार फिर हो सकती है छंटनी


IT दिग्गज कंपनी गूगल में एक बार फिर छंटनी हो सकती है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में अपने स्टेटमेंट में कंपनी में एक और राउंड की छंटनी करने का हिंट दिया है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर छंटनी को लेकर कमेंट नहीं किया है।

जनवरी में 12,000 एम्प्लॉइज को निकालने की अनाउंसमेंट की थी
इस साल जनवरी में गूगल ने अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 6 प्रतिशत यानी 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी करने की अनाउंसमेंट की थी। सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डोमेन में गूगल के काम पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए गूगल के चैटबॉट बार्ड को Gmail और गूगल डॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स में ऐड किया जा रहा है।
हम अपॉर्चुनिटीज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं
सुंदर पिचाई ने कहा, 'हम अपॉर्चुनिटीज पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अभी बहुत काम बाकी है। AI को लेकर भी हम कई जरूरी फैसले ले रहे हैं। इसके लिए हम जरूरी एरियाज में लोगों को काम पर लगा रहे हैं और यह काम लगातार जारी है।'

पिचाई ने कहा, 'हम कई अलग-अलग रास्तों से इस टारगेट को पाने की कोशिश कर रहे हैं। हम वाकई उस हर काम को बारीकी से देख रहे हैं, जो हम करते हैं। हम अपनी कॉस्ट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। हम स्थाई बचत बनाने की दिशा में फोकस हैं। हमने अब तक जो भी किया है, उससे खुश हैं लेकिन अभी काफी काम बाकी है।'

गूगल का टारगेट एफिशिएंसी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है
सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल का टारगेट अपनी एफिशिएंसी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गूगल को हाल के दिनों में किए गए सुधारों पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विचार करने के बाद ही छंटनी की गई है।

पिचाई ने कहा, 'हमने अपने वर्कफोर्स में से लगभग 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी करने का फैसला किया है। हमने पहले ही अमेरिका में छंटनी से प्रभावित एम्प्लॉइज को एक अलग ईमेल भेजा है। इसके अलावा अन्य देशों में स्थानीय कानूनों और प्रथाओं के कारण इस प्रोसेस में ज्यादा समय लगेगा।' अल्फाबेट के पास लगभग 1,87,000 कर्मचारी हैं।

Leave a reply