top header advertisement
Home - काव्य रचना << मत निकल, मत निकल, मत निकल

मत निकल, मत निकल, मत निकल


शत्रु ये अदृश्य है,
विनाश इसका लक्ष्य है,
कर न भूल, तू जरा भी ना फिसल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
हिला रखा है विश्व को,
रुला रखा है विश्व को,
फूंक कर बढ़ा कदम, जरा संभल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
उठा जो एक गलत कदम,
कितनों का घुटेगा दम,
तेरी जरा सी भूल से, देश जाएगा दहल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।
संतुलित व्यवहार कर,
बन्द तू किवाड़ कर,
घर में बैठ, इतना भी तू ना मचल,
मत निकल, मत निकल, मत निकल।

Leave a reply