top header advertisement
Home - राज्य के अन्य जिलो की खबर << दुकानों की राशि जमा नहीं की तो नीलामी निरस्त होगी

दुकानों की राशि जमा नहीं की तो नीलामी निरस्त होगी



आलीराजपुर। नपा द्वारा बस स्टैंड,मुर्गी बाजार सहित अन्य जगहों पर नपा ने कॉम्प्लेक्स बनाया था। कॉम्प्लेक्स की दुकानों नीलामी से आवंटित की गई थी। व्यापारियों ने भी बोली लगाकर दुकानें खरीदी थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी दुकानों की राशि नपा में जमा नहीं करवाई गई है।

इसके तहत बुधवार को नपा परिसर में अध्यक्ष सेना पटेल ने दुकानदारों की बैठक आयोजित की। ज्ञात हो कि कुल 33 दुकानों की बकाया राशि 50 लाख रुपए के करीब है। बैठक में नपा पार्षद ओम राठौर, नपा अधिवक्ता योगेंद्र वाणी, संतोष राठौड़, इंजीनियर दीपक त्रिपाठी, नितेश राठौड़, रवींद्र वाघेला, संजय जैन, अरविंद यादव सहित संबंधित दुकानदार उपस्थित थे।

लीज पर ली थी दुकान

बैठक में नपा अध्यक्ष पटेल ने दुकानदारों से कहा नीलामी  के तहत दुकानें लीज पर ली गई थी, लेकिन इनकी बकाया राशिअभी तक जमा नहीं की गई है। इस संबंध में नपा ने नोटिस भी दिया था। इसके बावजूद राशि जमा नहीं की जा रही है। अगर समय सीमा पर राशि जमा नहीं की गई तो  दुकानों की नीलामी प्रकिृया निरस्त कर जमा राशि राजसात कर दुकानों की फिर से नीलामी की जाएगी।

31 दिसंबर तक की मोहलत

बैठक में उपस्थित दुकानदारों ने नपा अध्यक्ष पटेल से कहा, दुकानों की राशि जल्द ही जमा कर दी जाएगी। इसके लिए हमें मार्च तक का समय दिया जाए। इस पर नपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले ही काफी समय हो चुका है। नियमानुसार बोली लगने के एक माह अंदर आपको राशि जमा करवाना चाहिए थी, लेकिन आपने नहीं करवाई। पटेल ने कहा कि 50 प्रतिशत राशि 31 दिसंबर तक जमा हो जानी चाहिए । शेष राशि 15 फरवरी तक जमा की जाए। ऐसा नहीं करने पर दुकानें निरस्त कर दी जाएंगी।

15 फरवरी तक का दिया समय

15 फरवरी तक दुकानदारों को बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि दुकानदार समय-सीमा पर राशि जमा नहीं कराएंगे तो दुकानों की प्रक्रिया निरस्त कर पुन: नीलामी की जाएगी।
-सेना पटेल, नपा अध्यक्ष, आलीराजपुर

 

Leave a reply