top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली


उज्जैन 19 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप अन्तर्गत शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
नगर पालिका परिषद् महिदपुर द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता रैली नगर पालिका कार्यालय से
प्रारंभ होकर गांधी मार्ग, चौक बाजार, राजेन्द्र मार्ग, अम्बेडकर चौक होते हुए तहसील कार्यालय परिसर में
समाप्त हुई। उपस्थित मतदातागणों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा ‘सिग्नेचर वॉल’ पर
हस्ताक्षर किये गये।
रैली में अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय हिंगे, तहसीलदार श्री इरशाद खान, नायब तहसीलदार
सुश्री संतुष्टी पाल, सीडीपीओ श्री अजय तिवारी, प्राचार्य बालक उमावि श्री किशोर परमार, प्राचार्य कन्या
उमावि श्री अर्जुन दावरे, महिदपुर जेल अधीक्षक तथा पत्रकारगण, नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी सम्मिलित हुए। अंत में मुख्य नगर पालिका
अधिकारी श्री चन्द्रशेखर सोनिस द्वारा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवंमतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहकर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने की
अपील की गई।

Leave a reply