top header advertisement
Home - उज्जैन << पांच पेटी देशी शराब और 150 कैन बीयर जब्त

पांच पेटी देशी शराब और 150 कैन बीयर जब्त


आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब संग्रहण के विरुद्ध मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी विभाग उज्जैन व बड़नगर द्वारा कार्रवाई की गई।

सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी सीके साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रिया रंदा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई और उपनिरीक्षक वंदना मोरी ने आबकारी दल के साथ ग्राम बनबनी में दबिश दी। दबिश के दौरान तेजालाल पिता हेमराज मोगिया के मकान की तलाशी लेने पर 5 पेटी देशी मदिरा शराब एवं 150 कैन विदेशी बीयर बरामद की गई। जब्त शराब की मात्रा कुल 120 बल्क लीटर और कीमत करीब 35500 रुपए है।

आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी द्वारा आरोपी तेजालाल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। प्रकरण में विवेचना की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता एवं कृतिका द्विवेदी की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रेमचंद जटिया, आरक्षक अनिल मंडेरिया, आदित्य राज नागर, ज्योति आदि शामिल थे।

Leave a reply