top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम कार्यालय के पास तैयार अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल तेज गर्मी के चलते अब तब नहीं खुल पाया है।

नगर निगम कार्यालय के पास तैयार अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल तेज गर्मी के चलते अब तब नहीं खुल पाया है।


नगर निगम कार्यालय के पास तैयार अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल तेज गर्मी के चलते अब तब नहीं खुल पाया है। इसके चलते शहरवासी और खिलाड़ी स्वीमिंग की व्यवस्था नहीं होने से लगातार शिकायत कर रहे हैं। जल्द ही बच्चों की गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है, ऐसे में स्वीमिंग के लिए सबसे ज्यादा बच्चे पहुंचते हैं। निगम ने इस माह शुरुआत में 10 दिन के अंदर स्वीमिंग पूल खोलने की बात कही थी लेकिन अब तक मामले में कोई प्रयास नहीं िकए।

2019 में 10 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना यह स्वीमिंग पूल सालभर से बंद है। इसका मुख्य कारण इसके संचालन की जिम्मेदारी न लेना है। बनने के कुछ समय बाद इसका संचालन निगम ने किया लेकिन बाद में मेंटेनेंस नहीं होने के कारण स्वीमिंग पूल का कार्यभार प्राइवेट कंपनी को दिया गया। हर साल टेंडर निकाले जाते हैं लेकिन कंपनी के नहीं आने के कारण इस साल स्वीमिंग पूल बंद ही पड़ा है। इस पर निगम ने जिम्मेदारी लेते हुए जल्द ही स्वीमिंग पूल शुरू करने की बात कही थी लेकिन अब तक पूल बंद ही है। महापौर मुकेश टटवाल ने अप्रैल के पहले सप्ताह में बात करने पर कहा था िक जल्द ही स्वीमिंग पूल खोला जाएगा। अब फिर महापौर टटवाल ने कहा है कि स्वीमिंग पूल खोलने के लिए निगम अधिकारियों से कहा है। जो परेशानी आ रही है, उसे जानकर दूर किया जाएगा और जल्द ही पूल को खोला जाएगा।

Leave a reply