top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को सुबह नए प्रशासक के रूप में जिला पंचायत के सीईओ मृणाल मीना ने पद संभाल लिया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को सुबह नए प्रशासक के रूप में जिला पंचायत के सीईओ मृणाल मीना ने पद संभाल लिया।


श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को सुबह नए प्रशासक के रूप में जिला पंचायत के सीईओ मृणाल मीना ने पद संभाल लिया। पद संभालने के साथ ही प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा एजेंसी सहित एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। प्रशासक मीना ने कहा प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन हो। कोई अव्यवस्था नही हो इसके लिए व्यवस्था भी सुधारेंगे और नियम भी बनाएंगे।

सोमवार 25 मार्च को धुलेंडी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट कलेक्टर के पास पहुंच गई है। वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार रात को ही महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को हटाकर जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना को अपने दायित्वों के साथ आगामी आदेश तक मंदिर समिति का प्रशासक का प्रभार सौंपा है।

शुक्रवार को सुबह मीना ने मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर पद संभाला। इस दौरान मीणा के साथ एडीएम अनुकुल जैन भी मौजूद थे। पद संभालने के साथ ही मीना ने जांच रिपोर्ट में घटना को लेकर सामने आए तथ्यों पर कार्यवाही करते हुए मंदिर की सुरक्षा एजेंसी और कर्मचारियों के साथ ही घटना के समय तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। भास्कर से चर्चा के दौरान मीना ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन हो सकें। साथ ही जो निर्णय लेना है। कार्यवाही करना है उसको योजनाबद्ध तरीके से सभी से चर्चा कर की जाएगी। मंदिर समिति के कार्यालय से जारी होने वाले निर्देश का पालन हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गर्भगृह में आग भभकने से पुजारी, सेवकों सहित कुल 14 लोग घायल हो गए थे।

Leave a reply