top header advertisement
Home - उज्जैन << स्पेशल असिस्टेंस निधि के कार्यों को प्राथमिकता से करना है: आयुक्त श्री आशीष पाठक प्रोजेक्ट सेल अन्तर्गत बृहद निर्माण कार्यों की समीक्षा की

स्पेशल असिस्टेंस निधि के कार्यों को प्राथमिकता से करना है: आयुक्त श्री आशीष पाठक प्रोजेक्ट सेल अन्तर्गत बृहद निर्माण कार्यों की समीक्षा की


उज्जैन- स्पेशल असिस्टेंस (विशेष निधि) के तहत निगम को 120 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई है इसके अन्तर्गत जो प्रोजेक्ट तैयार किए जाना है उन्हें उच्च गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा में पूर्ण करना है। यह नगर निगम के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस राशि के कार्यों को प्राथमिकता से करना है।
  यह बात निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शुक्रवार को आयोजित प्रोजेक्ट सेल की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही गई। बैठक में केडी गेट से गौतम मार्ग इमली तिराहा चौड़ीकरण के शेष बचे कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें जो बाधक मकान एवं भवन आ रहे हैं उन्हें हटाने की कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जाए। नक्षत्र होटल से पिंगलेश्वर होते हुए उंदासा तक आरसीसी रोड़ फोरलेन निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसके भी शेष कार्य को समयावधि में पूर्ण करें, कायाकल्प अभियान अंतर्गत सड़को के डामरीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कायाकल्प अंतर्गत जो राशि प्राप्त हुई है उससे सड़को का पैच वर्क एवं संधारण कार्य किया जाए।
         नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत प्राप्त राशि से कार्यों को पूर्ण करते हुए जहां आवश्यकता है वहां फुटपाथ निर्माण या ग्रीन वर्टिकल वॉल स्थापित करना या फाउंटेन लगाए जाने का कार्य पूर्ण करें।
         बृहद निर्माण कार्य की समीक्षा में तरण ताल स्थित स्विमिंग पूल निर्माण कार्य, इंदौर गेट के पास पटवारी प्रशिक्षण शाला की रिक्त भूमि पर कम्पलेक्स, दौलतगंज सब्जी मंडी की रिक्त भूमि पर कम्पलेक्स, छत्री चौक पानी की टंकी के नीचे कम्पलेक्स बनाए जाने की चर्चा की गई।
          बैठक में उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, भवन अधिकारी, झोनल अधिकारी एवं उपयंत्री गण उपस्थित रहे।

Leave a reply