top header advertisement
Home - उज्जैन << दीपोत्सव की तैयारीयो को लेकर निगम आयुक्त द्वारा किया घाटों का निरीक्षण अतिक्रमण पाए जाने पर गैंग प्रभारी को किया निलंबित

दीपोत्सव की तैयारीयो को लेकर निगम आयुक्त द्वारा किया घाटों का निरीक्षण अतिक्रमण पाए जाने पर गैंग प्रभारी को किया निलंबित


उज्जैन- 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा के अवसर पर रामघाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5 लाख दीप घाट पर प्रज्वलित किए जाएंगे घांटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शुक्रवार को लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    निगम आयुक्त ने निर्देशिात किया कि घाटों पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था रखी जाए, घाटों की धुलवाई की जाए ताकि फिसलन ना हो साथ ही रंगाई पुताई करवाई जाए, घाटों पर से अस्थाई अतिक्रमण ठेले, गुमटीयों हो हटवाया जाए। दीप रखने हेतु ब्लांक निर्धारित मानक के अनुसार बनाए जाए।
,       निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षिप्रा नदी में पानी की शुद्धता के लिए फाउंटेन चालू रखे जाएं साथ ही पानी में ब्लीचिंग भी डाला जाए जिससे पानी साफ और स्वच्छ रहेगा। घाट पर निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि घाट पर अस्थाई ठेले गुमटियों की संख्या बहुत बढ़ गई है जिसे श्रद्धालुओं को भी समस्या होती है जिस पर अन्यकर की गैंग को निर्देश दिए कि घाट पर सघन रूप से कार्यवाही करें और किसी भी प्रकार के ठेले गूमटी ना लगने पाए इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए, घाट पर क्षिप्रा के जल की शुद्धता एवं सफाई बनी रहे इसके लिए निर्माल्य कुंडो की सफाई नियमित रूप से की जाए साथ ही घाट के पंडे पुजारी को भी कहा कि श्रद्धालुओं को समझाईए देने का कार्य करें कि हार फूल पूजन सामग्री को नदी में विसर्जित ना करते हुए घाट पर निगम द्वारा रखे गए निर्माल्य कुंडो में ही डाला जाएं।

Leave a reply