top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता जागरूकता अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता जागरूकता अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


उज्जैन 28 मार्च- लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति
जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा
निर्देशन में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय माकडोन में प्राचार्य
डा.अनिल कुमार दीक्षित और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) प्रभारी डा.प्रेम सूर्यवंशी के नेतृत्व में
पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डा.ज्योति जैन,डा.कुसुम श्रीवास्तव,कुमारी साक्षी वर्मा ने प्रतियोगिता परिणाम तैयार किया। प्राचार्य
डा.अनिल कुमार दीक्षित ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
काली गुर्जर, द्वितीय स्थान भावना धाकड़, तृतीय स्थान वर्षा मालवी ने प्राप्त किया हैं। 
    कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें बिना किसी प्रलोभन
के मतदान करना चाहिए। भारत में लोकतंत्र को मतदान के द्वारा ही जन जन तक पहुंचाया जा सकता हैं।
स्वीप प्रभारी डॉ.प्रेम सूर्यवंशी ने मतदाताओं को बताया कि भारत के नागरिकों को संवैधानिक रूप से वोट

का अधिकार मिला हैं,इसलिए हमें वोट के द्वारा भारत में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। भारत की
सबसे बड़ी शक्ति मतदाता ही हैं।

Leave a reply