top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन| अखंड मौन साधना के लिए प्रसिद्ध ब्रह्मर्षि मौनीबाबा की सातवीं पुण्यतिथि बुधवार को आराधना पर्व के रूप में मनाई गई।

उज्जैन| अखंड मौन साधना के लिए प्रसिद्ध ब्रह्मर्षि मौनीबाबा की सातवीं पुण्यतिथि बुधवार को आराधना पर्व के रूप में मनाई गई।


उज्जैन| अखंड मौन साधना के लिए प्रसिद्ध ब्रह्मर्षि मौनीबाबा की सातवीं पुण्यतिथि बुधवार को आराधना पर्व के रूप में मनाई गई। देश भर से आए भक्तों ने ने श्रद्धा और भक्ति से अपने गुरुदेव मौनीबाबा का स्मरण किया।

श्री मौनतीर्थ पीठ के संस्थापक एवं अपने पूरे जीवन कठिन मौन साधना करने वाले ब्रह्मर्षि मौनीबाबा छह वर्ष पूर्व विदेह अवस्था को प्राप्त हुए थे। बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में मौनतीर्थ पीठ, गंगाघाट में आराधना पर्व मनाया गया। आश्रम परिसर में समाधि स्थल एवं दिव्य श्री विग्रह पर पुष्पांजलि प्रदान कर भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजन अभिषेक किया। साधु, संतों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई।

Leave a reply