top header advertisement
Home - उज्जैन << चैत्र माह की पहली जत्रा, चिंतामण गणेश को लगाए 56 भोग

चैत्र माह की पहली जत्रा, चिंतामण गणेश को लगाए 56 भोग


चैत्र माह की पहली जत्रा पर बुधवार को चिंतामण गणेश को 56 भोग अर्पित किए गए। अलसुबह पट खोलने के बाद गणेशजी का पंचामृत अभिषेक व शृंगार किया गया। इसके बाद महाआरती और भोग लगाए गए।

मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पहली जत्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए। उनकी सुविधा के लिए मेट बिछाई गई है। इसके अलावा धूप से बचाव के लिए शामियाने लगाए हैं। पीने के पानी के लिए मंदिर के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर व्यवस्था की गई है। दूसरी जत्रा 3 अप्रैल, तीसरी 10 अप्रैल और आखिरी शाही जत्रा 17 अप्रैल को होगी।

बाहर से दर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं : सुबह 4 बजे पट खुलने के बाद ही से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। पुजारी जयंत गुरु ने बताया कि कतार में लगे श्रद्धालुओं को 20 से 30 मिनट में दर्शन लाभ मिले। उन्हें बाहर से दर्शन हुए। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नहीं हो सकी।

Leave a reply