top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << पीएम मोदी-एलन मस्क मुलाकात से साफ हो गया है कि टेस्ला कंपनी और भारत सरकार के बीच किसी समझौते पर पहुंचने की पूरी संभावना है।

पीएम मोदी-एलन मस्क मुलाकात से साफ हो गया है कि टेस्ला कंपनी और भारत सरकार के बीच किसी समझौते पर पहुंचने की पूरी संभावना है।


अंतरराष्ट्रीय- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की मुलाकात अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई। मुलाकात के बाद एलन मस्क ने बताया कि वो अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं और उनकी कंपनी टेस्ला भी भारत में निवेश करेगी। इस घोषणा का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ा और एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक के शेयर मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर 5.34 फीसदी चढ़कर बंद हुए। एलन मस्क के नेटवर्थ में उछाल दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत में निवेश की संभावनाओं से ही बाजार में हलचल मच गई और टेस्ला से शेयर बिकने बंद हो गये। इस वजह से उसके शेयरों की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, संपत्ति में हुए इस इजाफे के चलते म्सवद डने की नेट वर्थ अब बढ़कर 243 अरब डॉलर हो गई है। नेटवर्थ में आए इस उछाल के बाद अब मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट से बहुत आगे निकल गए हैं। दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में 46 अरब डॉलर का फासला हो गया है। शेयरों में आए उछाल की वजह से बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई। लेकिन अगर ये कंपनी भारत आती है, तो देश को भी इसका फायदा मिल सकता है।

Leave a reply