top header advertisement
Home - व्यापार << डूबने की कगार पर क्रेडिट स्विस बैंक, यूबीएस ने 1 अरब डॉलर में खरीदने का दिया ऑफर

डूबने की कगार पर क्रेडिट स्विस बैंक, यूबीएस ने 1 अरब डॉलर में खरीदने का दिया ऑफर


व्यापार| स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ग्रुप ने कर्ज में फंसे Credit Suisse बैंक को 1 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है। Credit Suisse स्विट्जरलैंड का दूसरा बड़ा बैंक और करीब 167 साल पुराना बैंक हैं लेकिन वित्तीय हिसाब-किताब में गड़बड़ियों के चलते यह बैंक डूबने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद स्विट्जरलैंड का यह बैंक भी बंद हो सकता है।

यूबीएस के साथ हो सकती है डील
UBS Credit Suisse Deal के जल्द ही फाइनल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसी भी संभावना है कि सोमवार को इस डील पर साइन हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 मार्च को सुबह 0.25 स्विस फ्रैंक (0.27 डॉलर) की कीमत पर यूबीएस स्टॉक में भुगतान करने की पेशकश की गई थी। सोमवार को कारोबारी सत्र में क्रेडिट सुइस के शेयर 1.86 स्विस फ्रैंक पर बंद हुए।

6 अरब डॉलर की बैंक गारंटी की मांग
क्रेडिट स्विस, यूबीएस ग्रुप और स्विस सरकार ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध रखी है। UBS बैंक ने इस अधिग्रहण के लिए स्विस सरकार से लगभग 6 अरब डॉलर की बैंक गारंटी की भी डिमांड की है। इस गारंटी का उपयोग क्रेडिट स्विस के कुछ हिस्सों को बंद करने की लागत और संभावित कानूनी खर्च के शुल्क को कवर करने के लिए की गई है। गौरतलब है कि Credit Suisse के शेयरों में बीते सप्ताह काफी गिरावट देखने को मिली थी। दुनिया के सबसे बड़े वेल्थ मैनेजर्स में से एक Credit Suisse को दुनिया के प्रमुख 30 बैंकों में माना जाता है। इस बैंक के डूबने में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर हो सकता है।

Leave a reply