top header advertisement
Home - उज्जैन दर्शन << खोखा माता का मंदिर

खोखा माता का मंदिर


 पटनी बाजार के पास मोदी की गली में खोखा माता का अति प्राचीन मंदिर है । ८४ महादेवो में से एक इंद्र धूमनेश्वेर महादेव मंदिर के अग्रभाग में खोखा माता की मूर्ति विराजित है । चतुर्भुज स्वरुप वाली मूर्ति में माताजी अपने हाथों में खप्पर, डमरू ,तलवार तथा मुंड लिए हुए है । साथ ही माताजी का मुख खुला हुआ है । मान्यता है कि माताजी के मुख में रखा प्रसाद खाने से पुरानी से पुरानी खाँसी ठीक हो जाती है । रोग से मुक्ति मिलने पर भक्त माता को भोग लगाने आते है ।

खोखा माता माता पार्वती का रूप है । जोकि इंद्रधुम्नेश्वेर महादेव मंदिर में भगवन शिव के साथ विराजमान है । मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान इंद्रधुम्नेश्वेर महादेव पर काले उड़द चढ़ाने से ग्रह-क्लेश से मुक्ति मिलती है तथा घर में सुख-शांति बानी रहती है ।

 

Leave a reply