top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने मतदान दलों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में दिशा-निर्देश दिये

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने मतदान दलों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में दिशा-निर्देश दिये


उज्जैन 03 मई। लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत उज्जैन जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण देवास रोड स्थित शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय एवं शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार 3 मई से प्रारम्भ हो गया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रशिक्षण में मतदान दलों को ईवीएम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदाय की जा रही है। साथ ही मतदान दिवस पर मतदान के पूर्व और मतदान के पश्चात की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। साथ ही उन्हें ईडीसी भी इशू किये जा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समस्त मतदान दलों को उचित तरीके से प्रशिक्षण दिया जाये। प्रशिक्षण के पश्चात उनका टेस्ट भी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने मतदान दलों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान डेमो ईवीएम संचालन का ट्रायल स्वयं भी लें। कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न भी पूछे गये और अधिक से अधिक संख्या में ईवीएम हैंडऑन करवाने के विशेष निर्देश दिये।
मतदान दलों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की यह प्रक्रिया 9 मई तक चलेगी। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी तथा पी-1, पी-2, पी-3 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन नोडल अधिकारी एवं यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी के द्वारा किया जा रहा है। मतदान दलों को प्रशिक्षण डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.विजय सुखवानी आदि के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से मतदान दलों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की बारिकी से जानकारी से अवगत कराया जाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलेट, निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र (ईडीसी) के लिये फेसिलिटेशन सेन्टर बनाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने फेसिलिटेशन सेन्टर का अवलोकन किया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदान दलकर्मियों को समझाईश देते हुए कहा कि मतदान के दिन घबरायें नहीं, कोई भी समस्या आने पर सेक्टर अधिकारी को समस्या बतायें। समस्या मिलने पर सेक्टर में नियुक्त मास्टर ट्रेनर और सेक्टर अधिकारी समस्या का त्वरित समाधान करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले में 2047 मतदान दल रिजर्व सहित दल गठित किये गये हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्र सहित 1844 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिले में 189 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से मतदान के एक दिन पूर्व 12 मई को प्रात: 6 बजे से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी तथा इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे।
मतदान दल में कौन-से अधिकारी-कर्मचारी किस मतदान केन्द्र पर जायेंगे, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं जिले के आरओ की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन 11 मई को किया जायेगा। विधानसभावार शुक्रवार 3 मई से मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। यह प्रशिक्षण का कार्य 9 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के लिये 1204, महिदपुर के लिये 1156, तराना के लिये 1048, घट्टिया के लिये 1228, उज्जैन उत्तर के लिये 1172, उज्जैन दक्षिण के लिये 1296 मतदान दलकर्मी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन और शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन में प्रशिक्षण लेंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र बड़नगर के लिये 1024 मतदान दलकर्मी माधव विज्ञान महाविद्यालय में प्रशिक्षण लेंगे। उक्त मतदान दलकर्मी पृथक-पृथक तिथियों में प्रशिक्षण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है।

Leave a reply