top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्सपायरी डेट की दवाइयों का स्टॉक मिला

एक्सपायरी डेट की दवाइयों का स्टॉक मिला


देवास रोड के समीप आजादनगर में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर एक्सपायरी डेट की दवाइयों का स्टॉक मिला है। ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर जांच की तो पाया कि संचालक डॉक्टर्स के पर्चे पर लिखी दवाइयों की बजाए मरीजों को दूसरी दवाइयां बेच देता था। ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर्स सील कर दिया है।

ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह ने बताया कि पुष्पा मिशन हॉस्पिटल के सामने आजादनगर में संचालित आंजना मेडिकोज एंड जनरल स्टोर की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकान संचालक और उनके कर्मचारियों द्वारा मरीजों को गलत दवाइयां दी जाती हैं, जो कि डॉक्टर के पर्चे पर लिखी नहीं होती है।

दवाइयों को वापस करने जाने पर मरीजों व उनके परिजनों के साथ में अभद्रता व दुर्व्यवहार किया जाता है। फर्म की जांच ड्रग इंस्पेक्टर देशराजसिंह राजपूत व कुशवाह ने संयुक्त रूप से की तो पाया कि फर्म में विभिन्न प्रकार की एक्सपायरी दवाइयों का स्टॉक पाया गया। दवाइयों के विक्रय बिल प्रदान नहीं किया जा रहे थे। औषधियों के विक्रय बिल दुकान में संधारित नहीं थे। मेडिकल के संचालन में अनियमितताएं भी पाई गई। इसके चलते दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है। फर्म संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

Leave a reply