top header advertisement
Home - उज्जैन << सी-विजिल एप पर उल्लंघन की मिली 3 हजार 757 शिकायतें सभी शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण

सी-विजिल एप पर उल्लंघन की मिली 3 हजार 757 शिकायतें सभी शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण


उज्जैन 24 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुमप राजन ने बताया है कि प्रदेश में
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से &quot;सी-
विजिल एप&quot; पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। &quot;सी-विजिल एप&quot; पर
16 मार्च से 23 अप्रैल तक आचरण संहिता उल्लंघन की 3 हजार 757 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी
शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।
श्री राजन ने बताया कि मुख्य रूप से ग्वालियर में 381, सागर में 295, उज्जैन में 257, दमोह में
224, मुरैना में 184, राजगढ़ में 177, रीवा में 166, इंदौर में 159, सीहोर में 119, खरगौन में 112,
नरसिंहपुर में 109, कटनी में 106 और सतना जिले में 104 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों
से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं।
श्री राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता
के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे &quot;सी-विजिल एप&quot; से कर
सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर &quot;सी-विजिल एप&quot; डाउनलोड करना
होगा।

100

Leave a reply