top header advertisement
Home - उज्जैन << माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित


उज्जैन 24 अप्रैल। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षा
मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा बुधवार को कक्षा 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। कक्षा
10वी में कुल 18640 सम्मिलित छात्रों में से 10811 छात्र उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत
रहा, जो गत वर्ष से 3 प्रतिशत कम रहा। कक्षा 12वी में कुल 10899 सम्मिलित छात्रों में से 7977 छात्र
उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 73.19 प्रतिशत रहा, जो कि गत वर्ष से 12 प्रतिशत ज्यादा रहा।
कक्षा 10वी में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में एक विद्यार्थी कु.सलोनी पण्डया शास उत्कृष्ट
उमावि माधव नगर ने छटवां स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 10वी की जिले की मेरिट लिस्ट में चार विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है जिसमें आस्था
योगी संत मीरा कॉन्वेंट उज्जैन, प्रथा पालीवाल, आर्यन सक्सेना एवं अनुष्का चावड़ा उत्कृष्ट उमावि
माधवनगर के विद्यार्थी हैं।
वहीं कक्षा 12वी में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में जिले के चार विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया
है। इसमें वाणिज्य संकाय से कु.निशि सुराना एवं हिमेश बंबोरिया ने क्रमशः सातवां एवं नवां स्थान प्राप्त
किया है। ये दोनों विद्यार्थी अशास. राजराजेन्द्र विद्या मंदिर खाचरौद के हैं, जबकि ललित कला समूह में
उत्कृष्ट उमावि माधव नगर के कृष्णा मिश्रा एवं ऐश्वर्या चौबे ने क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त
किया है।
इसके अतिरिक्त कक्षा 12वी की जिले की मेरिट लिस्ट में नौ विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है,
जिसमें आदित्य गुप्ता, अनुष्का सोनी, हिमानी पण्डया, आशिका सोनी, साक्षी चौकसे उत्कृष्ट उमावि माधव
नगर उज्जैन एवं आयुशी गोहिल सरस्वती स्कूल बडनगर, अलीशा खान कन्या उमावि तराना, अदिति
आंजना सरस्वती उमावि ऋषि नगर, निलाक्षी राणा सरस्वती उमावि खाचरौद के विद्यार्थी हैं।

Leave a reply