top header advertisement
Home - उज्जैन << 25 अप्रेल विश्व मलेरिया दिवस

25 अप्रेल विश्व मलेरिया दिवस


उज्जैन 24 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि
प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आमजन को मलेरिया के
बचाव व रोकथाम से अवगत कराना है। मलेरिया मादा एनाफिलीज नामक मादा मच्छर के काटने से
फैलता है। अधिकांश मलेरिया के मच्छर रूके हुए पानी में पैदा होते हैं। यह मच्छर जब मलेरिया से पीड़ित
किसी मरीज को काटता है तो मलेरिया के कीटाणु मच्छर के पेट में चले जाते हैं और मच्छर जब स्वस्थ
व्यक्ति को काटता है तो उसके शरीर में मलेरिया के कीटाणु छोड़ देता है। कोई भी बुखार आने पर तुरन्त
खून की जांच करायें, मलेरिया भी हो सकता है। मलेरिया पाये जाने पर पूर्ण उपचार लें। विभाग द्वारा
बुखार सभी रोगियों की जांच एवं उपचार निःशुल्क करायें जाने की व्यवस्था की गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र
एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक रेपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट से मलेरिया जांच की जा रही है।

Leave a reply