top header advertisement
Home - उज्जैन << *बारिश से पहले बाढ़ आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए*

*बारिश से पहले बाढ़ आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए*


उज्जैन/24 अप्रैल,2024/उज्जैन शहर में बाढ़ आपदा के स्थाई समाधान के लिए प्रमुख नाले, जिससे बैक
वाटर शहर की ओर आता है, वहां शिप्रा नदी के डेंजर लेवल के ऊपर ऐसे नालों पर पंपिंग स्टेशन स्थापित किया
जाए। जिसमें नाले के मुहाने पर गेट बंद किया किया जा सके ताकि नदी का पानी बैक वाटर के रूप में शहर में न
आए  ताकि जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो। यह पूरा प्रोजेक्ट आगामी वर्षों के जल संसाधन विभाग द्वारा
बनाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने  बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित
जिला बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत
श्री मृणाल मीना , सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी , एडीएम श्री अनुकूल जैन सहित सभी एसडीएम और सभी विभागों
के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उज्जैन शहर सहित संपूर्ण जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और वहां बाढ़ नियंत्रण
हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर में जल भराव की
स्थिति निर्मित होने पर तत्काल उस क्षेत्र के रहवासियों को चिन्हित राहत एवं पुनर्वास केंद्रो में शिफ्ट किया जाए।
राहत एवं पुनर्वास केंद्रो पर भोजन,शुद्ध पेयजल, आवश्यक दवाइयों इत्यादि की उपलब्धता रहे। इसी प्रकार सभी
तहसीलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी जल भराव की स्थिति निर्मित होने के पहले ही चिन्हित राहत केंद्रो पर
शिफ्टिंग की जाए। वहां भी राशन, शुद्ध पेयजल और औषधियों की उपलब्धता रहे। सभी अनुविभागों में डिजास्टर
रिस्पॉन्स टीम गठित कर ली जाए। होमगार्ड विभाग द्वारा भी जिला मुख्यालय सहित संवेदनशील क्षेत्रों में
क्यूआरटी टीम तैनात रहें। होमगार्ड के द्वारा पर्याप्त मोटराइज्ड बोट्स, नॉन मोटराइज्ड बोट्स, लाइफ जैकेट्स
आदि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
      कलेक्टर श्री सिंह ने होमगार्ड अमले को निर्देशित किया कि रामघाट पर नदी का पानी डेंजर लेवल से पहले
लगभग 475 मीटर पर पहुंचने पर सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर व्यवस्थित बैरिकेडिंग कराएं। पीडब्ल्यूडी के द्वारा
रामघाट पर बैरिकेड्स की व्यवस्था की जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे भवन जो जीर्ण शीर्ण अवस्था
में हैं, उन्हें खाली करवाने के लिए नोटिस जारी किया जाएं। उन्होंने सड़क निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई,
पीडब्ल्यूडी , सेतु निगम इत्यादि विभागों को जर्जर पुल-पुलिया की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
ऐसे पुल पुलिया जहां रेलिंग टूट गई वहां रेलिंग लगवा ली जाए। 15 मई तक सभी पुल पुलिया पर संकेतक लगाने की
कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

Leave a reply