top header advertisement
Home - उज्जैन << 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार उज्जैन जिले की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की 10वी कक्षा की छात्रा सलोनी पंड्या प्रदेश में छठे स्थान पर रही सलोनी को 97.8 प्रतिशत प्राप्त हुआ। 12वी कक्षा के छात्र कॉमर्स ग्रुप से निशि सुराना 95.4 प्रतिशत के साथ मेरिट में सातवें स्थान पर रही, कॉमर्स ग्रुप के ही खाचरोद के रहने वाले हिमेश बम्बोरिया 95 प्रतिशत के साथ नवां स्थान बनाया है। ललित कला एवं विज्ञान में उज्जैन के उत्कृष्ट विद्यालय के कृष्णा मिश्रा 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर 92 प्रतिशत के साथ ऐश्वर्या चौबे तीसरे स्थान पर रही।

बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कक्षा 10विं में 18640 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 10811 उत्तीर्ण हुए। जिले का 10 वीं का कुल परिणाम 58 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत गिरा। इस वर्ष 51प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी तो वहीं 65प्रतिशत छात्राए भी उत्तीर्ण होने में सफल रही। 12वीं में 10899 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 7977 उत्तीर्ण हुए। जिसका प्रतिशत 73.19 रहा। छात्रों 67प्रतिशत और छात्राएं 79प्रतिशत पास होने में सफल रही।

प्रदेश में उज्जैन जिले ने भी मारी बाजी 10वीं और 12वीं के कुल पांच छात्र-छात्राओं का प्रदेश की मेरिट सूची में नाम दर्ज हुआ है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 12वीं की प्रदेश सूची में उज्जैन शहर के शासकीय माधव नगर उत्कृष्ट विद्यालय के फाइन आर्ट्स विषय मे प्रदेश सूची में

  • दूसरा स्थान कृष्णा पिता राजेश मिश्रा 95प्रतिशत
  • तीसरा स्थान ऐश्वर्या पिता देवेंद्र चौबे 92प्रतिशत
  • 12वीं कक्षा में ही वाणिज्य संकाय विषय में खाचरोद जनपद की छात्रा निशा सुराना ने सातवां स्थान
  • हिमेश बम्बोरिया ने प्रदेश सूची में नोवां स्थान बनाया।

उज्जैन शहर के शासकीय माधव नगर उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा ने प्रदेश की मेरिट सूची में छटां स्थान बनाया। छात्रा सलोनी पंडया ने 97.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Leave a reply