top header advertisement
Home - उज्जैन << सुंदराबाद के युवक ने लोकप्रिय होने के लिए यूपीएससी में चयन होने की फैलाई झूठी खबर

सुंदराबाद के युवक ने लोकप्रिय होने के लिए यूपीएससी में चयन होने की फैलाई झूठी खबर


सुंदराबाद के युवक ने लोकप्रिय होने के लिए यूपीएससी में चयन होने की फैलाई झूठी खबर
लोगों ने दी बधाइयां, संस्था ने किया सम्मान, कागजात जांच के बाद सच आया सामने

विशाल कुमार के बड़नगर गांव सुंदराबाद के रहने वाले विशाल कुमार लोकप्रिय होने के लिए प्रशासनिक
ने सेवा २०२३ परीक्षा में अपने चयन होने की झूठी खबर फैला दी। उसने घर और पूरे गांव में बताया कि अब वो आईपीएस बन गया है, जिसके बाद लोगों ने भी उसका सम्मान
किया और बधाइयां देना शुरू कर दिया। यहां तक कि अखिल भारतीय परिसंघ ने भी भारतीय संविधान भेंटकर उसे सम्मानित किया व कई अखबारों में भी विशाल छाया रहा लेकिन उसका झूठ ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। परिसंघ के जिला अध्यक्ष जेके मालवीय ने जब उसके कागजात देखें तो उन्हें शक हुआ और पूरा मामला उजागर हो गया।
परिसंघ अध्यक्ष मालवीय ने बताया कि विशाल बहुत गरीब परिवार से है। तीन माह पहले उसके पिता की मृत्यु हुई है और उसकी मां दूसरों के घरों का काम करती हैं। वह भी
किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। जब यूपीएससी का परिणाम आया तो उसने सभी को कहा कि उसने परीक्षा पास कर ली है। उसके पास फर्जी कागजात भी थे। उसने अपनी मां को भी यही बताया कि वह पास हो गया है। उसने किसी और विशाल कुमार की मूल्यांकन सूची भी बताई, लेकिन जब हमने गहराई से उससे बात की, तब शक हुआ। उसके बाद जांच करने पर पता चला कि वो विशाल कुमार कोई और है। इस मामले में जब विशाल से पूछा तो उसने कहा कि उसने सिर्फ लोकप्रिय होने के लिए झूठ बोल दिया था।

Leave a reply