top header advertisement
Home - उज्जैन << स्मार्ट सिटी शहर के प्रमुख रास्तों पर लगाएगी कियोस्क

स्मार्ट सिटी शहर के प्रमुख रास्तों पर लगाएगी कियोस्क


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को एक क्लिक पर शहर की जानकारी देने के लिए स्मार्ट कियोस्क लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। स्मार्ट सिटी ने सिंहस्थ के लिए शहर के प्रमुख आवागमन वाले क्षेत्रों में स्मार्ट कियोस्क लगाने का प्रस्ताव रखा है। स्मार्ट कियोस्क की मदद से श्रद्धालु शहर का मैप, होटलों की संख्या, करीबी ऑटो स्टैंड, बस और रेलवे स्टेशन की जानकारी स्मार्ट स्क्रीन के माध्यम से जान पाएंगे।

महाकाल मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे कियोस्क : इन स्मार्ट कियोस्क की प्लानिंग स्मार्ट सिटी ने कर ली है और प्रस्तावित होते ही बाहरी कंपनियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया जाएगा। कियोस्क हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे और मोबाइल की तरह डिजाइन किया जाएगा, ताकि हर कोई उपयोग कर सकें। शहर के प्रमुख स्थान जैसे महाकाल मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शनि मंदिर, काल भैरव आदि जगहों पर इन्हें लगाया जाएगा।

शुरुआती योजना में शहर में 25 से 30 कियोस्क लगाने की योजना रखी गई है। अभी क्षेत्र और बजट तय नहीं हुआ है, क्योंकि सिंहस्थ -2028 के लिए कई जगह चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। लोति स्कूल तिराहे से विष्णुपुरा, गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक, ईमली तिराहा से खाकचौक, गदा पुलिया से लालपुल शिप्रा ब्रिज, कोयला फाटक से लेकर छत्रीचौक, तीन बत्ती चौराहा से मुल्लापुर शहर के आदि क्षेत्रों का चौड़ीकरण किया जाना है।

स्मार्ट कियोस्क लगाने की योजना तैयार की जा रही है। प्रस्ताव तैयार हो गया है। मंजूरी होते ही टेंडर निकालकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

-नीरज पांडे, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी

Leave a reply