top header advertisement
Home - उज्जैन << सीबीआई अफसर बताकर मोबाइल पर व्यापारी को भेजा फर्जी अरेस्ट ऑर्डर, दो करोड़ रुपए ठगे

सीबीआई अफसर बताकर मोबाइल पर व्यापारी को भेजा फर्जी अरेस्ट ऑर्डर, दो करोड़ रुपए ठगे


सीबीआई में प्रकरण दर्ज होने का डर दिखाकर ठगी करने वाले बदमाशों ने उज्जैन के एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की ठगी कर दी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया माधवनगर थाना क्षेत्र के एक लोहा व्यापारी को मोबाइल पर अज्ञात लोगों द्वारा कॉल किया गया। कॉलर ने व्यापारी को कहा कि जेट एयरवेज के मालिक द्वारा किए गए फ्रॉड का रुपया व्यापारी के बैंक खाते में आया है, इसलिए व्यापारी का प्रकरण भी सीबीआई में दर्ज किया है।

कॉलर के वाट्सएप पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा हुआ था और कॉलर ने वाट्सएप पर व्यापारी को भारत सरकार के विभिन्न विभागों के फर्जी लेटर पर अरेस्ट ऑर्डर, गोपनीय समझौते की सहमति का एग्रीमेंट और सीबीआई के फर्जी हस्ताक्षरित लेटर भेजे। गिरफ्तारी के डर से व्यापारी ने पहली बार में 1.50 करोड़ रुपए और दूसरी बार में 50 लाख रुपए कॉलर द्वारा बताए गए पंजाब नेशनल बैंक की नालंदा शाखा के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

व्यापारी को ठगों ने अपनी बातों में उलझाते हुए यह भरोसा दिलाया कि यदि जांच में उनका नाम नहीं आया तो रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद ठगों ने ​लगातार मोबाइल कॉल कर और रुपए ट्रांसफर करने की मांग की। इसके बाद व्यापारी को शक हुआ तो उन्होंने माधवनगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। एसपी शर्मा ने इस मामले में एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर एवं जयंतसिंह राठौर के मार्गदर्शन और माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया।

इस मामले में पुलिस टीम ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टर माइंड मुकेश कुमार पिता रामचंद्र निवासी भैंसासुर जिला नालंदा (बिहार), अमरेंद्र कुमार (बाहुबली) पिता ब्रजनंदन प्रसाद निवासी ग्राम बारापुर थाना नूरसराय जिला नालंदा (बिहार), अनिल कुमार पिता भेरूसिंह यादव निवासी ग्राम नवादा थाना एलाऊ जिला मैनपुरी (उत्तरप्रदेश), शरद पिता अमोद पांडे निवासी मैनपुरी और शाहनवाज पिता मुन्ना आलम निवासी ग्राम किंजर जिला अरबल (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 मोबाइल जब्त किए हैं। ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए रुपए नालंदा में जिस खाते में ट्रांसफर हुए थे, वह मुकेश इंटरप्राइजेस के नाम से है। आरोपी अमरेंद्र कुमार (बाहुबली) के कहने पर आरोपी मुकेश कुमार ने यह खाता खुलवाया था।

Leave a reply