top header advertisement
Home - उज्जैन << तीज-त्योहार के लिए गाइड लाइन तय

तीज-त्योहार के लिए गाइड लाइन तय


श्री महाकालेश्वर मंदिर में धुलेंडी पर आग की घटना से सबक लेते हुए अब जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति दर्शन व्यवस्था सहित प्रत्येक तीज-त्योहार के लिए गाइड लाइन तय करने जा रही है। इसकी एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरे​टिंग प्रो​सि​जर) बनाने का काम शुरू हो चुका है। एक बुकलेट के रूप में यह नियमावली सभी के सामने होगी।

इसकी प्रति जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति के पास रहेगी, ताकि उसी मानक के अनुसार इसका पालन करवाया जा सके। लगभग एक महीने के भीतर हर तीज-त्योहार और दर्शन व्यवस्था के लिए एसओपी जारी कर उसे लागू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से एक ड्रॉफ्ट भी तैयार कर लिया गया है।

प्रारंभिक स्तर पर इसमें दर्शन व्यवस्था कैसी रहेगी, इस पर डिटेल रिपोर्ट बनाकर मंदिर प्रबंध समिति को दी गई है। इसमें श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकासी कहां से होगी, वीवीआईपी एवं वीआईपी के लिए एंट्री के प्रावधान, मंदिर के प्रमुख स्थानों पर क्या-क्या व्यवस्थाएं होंगी, पंडे-पुजारी, मीडियाकर्मी सहित अन्य लोगों के प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं इसमें तय की गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से इसका एक ड्रॉफ्ट बनाकर मंदिर प्रबंध समिति को भेज दिया गया है। इसके आगे अब मंदिर प्रबंध समिति सालभर में आने वाले सभी प्रमुख तीज-त्योहार को लेकर एसओपी बनाने का काम कर रही है। मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया एसओपी बनाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द इसे तैयार कर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। करीब एक महीने बाद इसे लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a reply